Adsense

भारत की महान विभूतियों को 27 फरवरी को मिलेगा "वाग्धारा सम्मान" | #NayaSaberaNetwork

भारत की महान विभूतियों को 27 फरवरी को मिलेगा "वाग्धारा सम्मान" | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : प्रति वर्ष प्रदान किया जाने वाला वाग्धारा सम्मान 2021 आगामी 27 फरवरी को शाम 6 बजे से अंधेरी पश्चिम स्थित मुक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है । महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे समारोह की अध्यक्षता करेंगे । पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह सम्मान समारोह के स्वागत अध्यक्ष होंगे ।
वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पद्मश्री सम्मान से नवाजी गई समाज सेविका सिंधुताई सपकाल तथा सुल्तानपुर निवासी साहित्यकार डॉ. रामजी तिवारी को इस वर्ष का वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा । संगीतकार डॉ. पंडित अजय पोहनकर, पत्रकार व चित्रकार प्रकाश जोशी, रंगमंच व कला निर्देशक जयंत देशमुख, जे एन यू तथा मुंबई विश्व विद्यालय के डीन डॉ. राजेश खरात, पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, गीतकार शेखर अस्तित्व, साहित्यकार सूरज प्रकाश तथा धारावाहिक निर्देशक रंजन कुमार सिंह को वाग्धारा नवरत्न सम्मान 2021 प्रदान किया जाएगा । इसी कैटेगिरी में हास्य व्यंग कवि सुभाष काबरा, फिल्म लेखक संजय मासूम, आशीर्वाद के संस्थापक डॉ. उमाकांत बाजपेई तथा शायर सागर त्रिपाठी को वाग्धारा स्पेशल ज्यूरी नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा ।
कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा के लिए मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद, फिल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, वैद्यराज माखन, डॉ. रजनीकांत मिश्र और संयोग सिंह कोचर को वाग्धारा कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया जाएगा ।देश भर से चुने गए विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवा चेहरों में से समाजसेवी सलोनी तोडकरी (मानगांव), लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (बिहार), गायिका निकिता राय (मुंबई), पत्रकार मनश्री पाठक (नाशिक), नृत्यांगना दुर्गेश्चरी सिंह महक (नोएडा), अभिनेत्री स्मिता गोंडकर (पुणे), लेखक डॉ. सागर, चित्रकार मुकेश प्रजापति मधुर (अम्बेडकर नगर), स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के नायक आशुतोष कुमार सिंह (दिल्ली) को वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा ।
पत्रकार विमल मिश्र, फिल्मकार अविनाश दास तथा प्रख्यात टैरो कार्ड रीडर आरती राजदान की त्रिसदस्यीय समिति ने सम्मान मूर्तियों के नामों का चयन किया है । इस समिति के साथ अरविंद राही, संजीव निगम, सुरेश तिवारी यश, संध्या पांडेय तथा श्रद्धा मोहिते प्रस्तावक के तौर पर मौजूद थे ।शनिवार 27 फरवरी 2021 को शाम 6 बजे से मुक्ति कल्चरल हब, चार बंगला अंधेरी पश्चिम में आयोजित किए गए वाग्धारा सम्मान समारोह 2021 का संचालन श्रीमती अर्चना जौहरी व डॉ. अनंत श्रीमाली करेंगे ।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uja4Yc

Post a Comment

0 Comments