खेसारी लाल यादव पहुँचे समर सिंह के स्टूडियो ADR म्यूज़िक ज़ोन में वाराणसी में

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वाराणसी स्थित देसीस्टार समर सिंह के रिकॉर्डिंग स्टूडियो एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में पहुंचे और यहां उन्होंने समर सिंह व संगीतकार एडीआर को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम बनारस के एडीआर म्यूज़िक ज़ोन में हैं। आप दर्शकों को यह गीत बहुत पसंद आया है जिसके बोल हैं "पहले ऐसा नहीं था जैसा आज हो गया, धोखा खा खा के मैं भी धोखेबाज हो गया"। इस सुपर हिट गीत का संगीत तैयार किया है ए डी आर ने। इस गीत को लगभग 20 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और एक और गीत "सारा जग मैं जीत गया, हार गया मेहरारू से।" बहुत पसंद किया गया जिसका म्यूज़िक भी ए डी आर ने कंपोज किया है। समर सिंह के भी बहुत सारे गाने एडीआर ने ही संगीबद्ध किया है। हाल ही में हिट हुआ गाना राजा जाई ना बहरिया भी एडीआर का ही बनाया हुआ गाना है। मेरी दिल से दुआ है कि एडीआर ऐसे ही हम भाईयों के लिए म्यूज़िक बनाते रहीए और जीवन को संगीतमय करते रहिए।"









आपको बता दें कि समर सिंह के एडीआर म्यूजिक जोन रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ओनर रत्नाकर कुमार ने हाल ही में किया था। समर सिंह भी अपने इस स्टूडियो को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। खेसारी लाल यादव ने उनके स्टूडियो के बारे में इतनी अच्छी बातें कहीं इसके लिए उन्होंने खेसारी लाल यादव का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि खेसारी भइया अपना कीमती समय निकाल कर मेरे स्टूडियो में आए।  उन्होंने इस स्टूडियो को दिल से दुआएं दीं, मेरे लिए यह गर्व की बात है।"



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2L5LF6H
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534