भोजपुरी के देसीस्टार समर सिंह के भोजपुरी गीत आजकल यूटयूब पर हंगामा मचाए हुए हैं। उनका वीडियो सांग "सईयां जनि जा हो पुरूबवा" रिलीज़ होते ही पॉपुलर हो रहा है। समर सिंह और कविता यादव की मधुर आवाज में हुआ इस सांग को दर्शकों द्वारा गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। समर सिंह के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस गीत को सुनने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसे लाखों में प्यार मिल रहा है।
समर सिंह और कविता यादव के गाए इस गीत के प्यारे से बोल को लिखा है गीतकार आलोक यादव ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है आलोक व मनोज ने। इस खूबसूरत वीडियो को डायरेक्ट किया है संदीप राज ने। इस गाने को एडीआर आनंद ने मिक्स किया है जबकि इसके डीओपी संतोष यादव, बृजेश यादव हैं। मैनेजर अफजल शाह और एडिटर पप्पू वर्मा हैं।

from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YD5oxW