Adsense

#Bhojiwood : पवन सिंह के गायकी को आदर्श मानती है गायिका साक्षी साव

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई गायिका ऐसी है जिनके गाने एल्बम के जरिये लोगो को बेहद पसंद आते है.आज हम बात कर रहे है गायिका साक्षी साव की जिन्होंने कई हिट सॉन्ग गाये है.अपने एल्बम और स्टेज परफॉर्मेंस के जरिये भी वे लोगो के बीच अक्सर ही कुछ न कुछ नया लेकर आती है.साक्षी का नया देवी गीत हाल ही में रिलीस हुआ है जिसके बोल है साक्षी के पुकार सुनी वीना के वजईया .यह सरस्वती माँ को समर्पित गीत है.
इसी तरह साक्षी के कई गाने अक्सर रिलीस होते है.भक्ति गीत के साथ साथ कई लोकगीत भी उनके रिलीस हुए है.साक्षी साव मूलतः कोलकाता की रहनेवाली है और बचपन से ही संगीत में उनकी काफी रुचि रही है.पिछले 3 सालों में 60 से ज्यादा गीत गा चुकी है.भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना आदर्श मानती है.
साक्षी अक्सर अपने कई एल्बम में खुद ही अभिनय और डांस करती नजर आती है लेकिन फिल्मो में अभिनय को लेकर अब तक साक्षी ने कोई रुचि नही दिखाई है.साक्षी फिलहाल अपने गानों के जरिये ही दर्शको का मनोरंजन करने चाहती है.







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YHTsuD

Post a Comment

0 Comments