Adsense

#Bhojiwood : राकेश मिश्रा का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ होली गीत बेरी बेरी मनवा करता, हुआ पॉपुलर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा की मधुर आवाज में गाया हुआ मस्ती भरे होली गीत का वीडियो सांग ‘बेरी बेरी मनवा करता’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जोकि काफी पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो सांग में राकेश मिश्रा और चाँदनी सिंह पति पत्नी की भूमिका में दिख रहे हैं। यह होली गीत फुल इंटरटेनिंग है।





उल्लेखनीय है कि इस छेड़छाड़ भरे लोकगीत में राकेश मिश्रा भोजपुरी की पॉपुलर सिनेतारिका चाँदनी सिंह को छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री अच्छी लग रही है। राकेश मिश्रा का यह गाना यूट्यूब पर दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपने विशेष अंदाज़ में गाया है। गाने के बोल गीतकार छोटन मनीष ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक संगीतकार प्रियांशु सिंह ने दिया है। यह गाना संगीतप्रेमियों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने फैंस एवं श्रोताओं को अपना प्यार, आशीर्वाद देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया है।







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YScJd1

Post a Comment

0 Comments