Adsense

#Bhojiwood : जल्द रिलीज होगा पवन सिंह-नीलम गिरी का 'लहँगाव लस-लस करता'

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार और गायकी के सिरोमणि पवन सिंह का होली सांग 'लहँगाव लस-लस करता' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सांग का पोस्टर आजकल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की बड़ी ही कमाल की लग रही है।





'लहँगाव लस-लस करता' को जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। गीत को अरुण बिहारी ने लिखा है। इसे संगीत से छोटे बाबा (बसही) ने सजाया है। गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। नृत्य निर्देशन राहुल, रितिक ने किया है। गीत के एडिटर दीपक पंडित, परिकल्पना दीपक सिंह, रिकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी, आशीर्वाद माता-पिता,अजित सिंह(जोकहरी), सहयोग अमित सिंह का है।







from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MNj7zQ

Post a Comment

0 Comments