नया सबेरा नेटवर्क
कानून और व्यवस्था को लेकर शिवराज सिंह चौहान काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। जबसे उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली है तब से वह लगातार इसको लेकर अपनी सख्ती दिखा रहे हैं। लव जिहाद कानून के बाद अब शिवराज सिंह की सरकार पत्थरबाजों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रही है। शिवराज सिंह चौहान ने तो यहां तक कह दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना ही राज धर्म है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पथराव कानून और व्यवस्था का सामान्य उल्लंघन नहीं है। इसके लिए असाधारण कानून की आवश्यकता है। शिवराज ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन है। यह कोई साधारण अपराध नहीं है। इससे लोगों की जान भी जा सकती है। यह समाज में भय और आतंक का माहौल पैदा करता है जिससे भगदड़ मचती है। आपको बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। उज्जैन, इंदौर और मंदसौर में कई लोग पत्थरबाजी की घटना में जख्मी हुए थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qfwtDw
Tags
recent