Adsense

आतंकी हमले में शहीद हुए पुलवामा के जवानों को कैन्डल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय विकास क्षेत्र के जंघई मार्ग पर स्थित मण्डी समिति के निकट रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैन्डल मार्च निकाला । पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस जवानों को श्रंद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया । इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ हमारे जवान आतंकी हमले में मारे जा रहे है तो वहीं सरकार किसान विरोधी तीन कानून लाकर किसानों के ऊपर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है जो किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन धर्म राज पटेल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसूरत पटेल ,राजकुमार पटेल , बाबू लाल पटेल , नगीना , राजदेव , शिवशंकर , ओंकार नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3amhemC

Post a Comment

0 Comments