नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल , भारत कोकिला व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सरोजनी नायडू की जयन्ती के अवसर पर महिला घेरा कार्यक्रम 368 मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजन किया गया । इस आयोजन में अपने विचार व्यक्त करते हुए सपा नेत्री लल्ली सिंह ने कहा कि 108 एमबूलेन्स, 181 महिला हेल्पलाइन एवं 1090 वूमेन पावर लाइन के माध्यम से जहाँ महिलाओ की सुरक्षा और उनका सम्मान बचाने का काम किया है वही बेसहारा औरतों के जीवन यापन के लिए समाजवादी पेन्शन योजना, हमारी बहनों के विवाह के लिए अनुदान, छात्राओं के पढ़ने के लिए कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, हमारी बेटी उसका कल, लैपटॉप के माध्यम से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में किया गया था ।वर्तमान समय में देश और प्रदेश की सरकार बहन बेटियों के सम्मान से खेलने के साथ-साथ उनके शोषण और दोहन का काम कर रही है । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। वक्ताओं में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा हमारे सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंजू यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महिलाओं के मान सम्मान के लिए सर्वाधिक सोचते हैं, आज हम सभी उपस्थित महिलाएं यह संकल्प ले कि हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा सरकार की तमाम योजनाओं को जो महिला कल्याणकारी रही हैं जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सपानेत्री लल्ली सिंह, अंजू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,उषा यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, मंजू गुप्ता प्रधान, किरन यादव पूर्वप्रधान, विमला देवी, ममता यादव, इद्रावती देवी, रेनू देवी, रेखा देवी यादव प्रधान, संगीता यादव प्रधान, ज्ञांति देवी पटेल, प्रेमा पटेल, राजकुमारी पटेल सदस्य, आयशा बेगम, गुलफिनिशा, फूला देवी सरोज, प्रभावतीदेवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3d9qagV
0 Comments