नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की 28 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर की सीनियर वर्ग की छात्रा रिया मिश्रा एवं कौशिकी तिवारी की टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु हुआ है । जिसकी जानकारी होते ही विद्यालयी परिवार और क्षेत्रवासियों मे हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23, 24 एवं 25 जनवरी को हुआ था ,जिसमें विद्यालय की दो टीमों, सीनियर वर्ग में रिया मिश्रा एवं कौशिकी तिवारी तथा जूनियर वर्ग में रिया अग्रहरी एवं स्नेहा सिंह ने प्रतिभाग किया था । भौतिक विज्ञान प्रवक्ता धर्म देव शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किए गए प्रोजेक्ट "मोरिंगा : प्रकृति का एक अनमोल उपहार" को प्रस्तुत करते हुए लीडर रिया मिश्रा ने सहजन की फली एवं पत्तियों से होने वाले लाभ को बताते हुए आंकड़ों के माध्यम से प्रायोगिक पुष्टि भी की जिसकी सराहना निर्णायकों द्वारा की गई ।उधरनपुर, समोधपुर एवं हरीपुर गांव के चयनित ग्रामीणों पर किए गए प्रयोग से सिद्ध हुआ कि सहजन वास्तव में प्रकृति का वरदान है । 2 फरवरी को राज्य समन्वयक डॉ एस के सिंह के द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के प्रस्तुत प्रोजेक्ट में 21 चयनित टीम की लिस्ट जारी की गई ,जिसमें रिया मिश्रा का नाम सम्मिलित होने से विद्यालय में हर्ष की लहर है । विद्यालय के प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे नवाचार के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।उन्होंने चयनित टीम को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह ने छात्राओं के इस उपलब्धि पर भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके पूर्व जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 17 जनवरी को नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज जौनपुर आयोजित हुई थी जिसमें विद्यालय की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया था तथा 2 टीमों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। प्रोजेक्ट को पूरा करने में जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सिंह और कृषि विज्ञान प्रवक्ता सोमनाथ यादव का सहयोग सराहनीय रहा । विदित हो कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत सहित श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार भूटान सहित आसियान के सभी 10 देशों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है । पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के चयनित प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण एवं निर्णायकों के द्वारा सर्वोत्तम प्रोजेक्ट के चयन की जिम्मेदारी जिला विज्ञान क्लब अंबेडकरनगर को दी गई थी। जिसे वहां के जिला समन्वयक ने बखूबी निभाया।टीम को बधाई देने वालों में विनय तिवारी, जितेंद्र सिंह, शीतला प्रसाद, देवेंद्र समेत अन्य गणमान्य लोग थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YDZnRk
Tags
recent