Adsense

गोरेगांव में "वाग्धारा" ने मनाया वसंतोत्सव | #NayaSaberaNetwork

गोरेगांव में "वाग्धारा" ने मनाया वसंतोत्सव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: वाग्धारा के बैनर तले गोरेगांव पश्चिम में वसंतोत्सव मनाया गया और सरस्वती पूजा और काव्य व संगीत सन्ध्या का आयोजन किया गया। वरिष्ठ लेखक सूरज प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का संचालन डॉ. अनंत श्रीमाली ने किया। समारोह आयोजक डॉ वागीश सारस्वत, प्रसिद्ध कवयित्री अर्चना जौहरी , गीतकार शेखर अस्तित्व, कुमार मंजुल, खुशबू तिवारी ने रचना पाठ किया। गायक निकिता राय, पीयूष रंजन, कुमार सत्यम व अंसारी मोहसिन ने गीत प्रस्तुत किए। समारोह के प्रारंभ में गायिका निकिता राय के नेतृत्व में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन भी किया गया।शेखर अस्तित्व में सरस्वती वंदना से समारोह प्रारंभ हुआ। उनका गीत तीर थे कमान हो गए बहुत पसंद किया गया। डॉ अनंत श्रीमाली ने हास्य व्यंग्य आलेख बतरस के बहाने सुनाया तो श्रोता हँस कर लोटपोट हो गये। अर्चना जौहरी ने अपनी गज़लों से समारोह में रंग जमा दिया। डॉ. वागीश सारस्वत की उम्मीदें कविता ने श्रोताओं रोंगटे खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि कोई नहीं करता बम की धमाके बेहूदा उम्मीदें। कोई नहीं करता गोली की, कर्फ्यू की बेहूदा उम्मीदें। कार्यक्रम अध्यक्ष सूरज प्रकाश ने ये बाल मुझे दे दे व्यंग्य रचना सुनाई। सूरज प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मैं वाग्धारा के अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुआ हूँ लेकिन आज वसन्तोत्सव अपने आप में अलग तरह का विशिष्ठ आयोजन है। उन्होंने कहा कि अपनी 69 वर्ष की उम्र में मैं पहली बार वसंत पंचमी के सरस्वती पूजा के आयोजन में शामिल हुआ हूँ। यह समारोह मेरे लिए अविस्मरणीय है।


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u1Ij6p

Post a Comment

0 Comments