नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के पवारा थानान्तर्गत पवारा बाजार के निकट बुधवार को सुबह 7 बजे ट्रक और डम्फर की आमने सामने से हुई टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गयी और डम्फर चालक की हालत नाजुक बनी हुई है । मौके पर पहुची पुलिस ने घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया । बताते है कि ट्रक चालक 35 वर्षीय मुलायम सिंह यादव पुत्र गुरुचरण यादव निवासी बोडियापुर ,थाना जेठवारा प्रतापगढ़ सीमेन्ट ट्रक पर लादकर जौनपुर से आ रहे थे इधर विपरीत दिशा से डम्फर से चालक 56 वर्षीय रामशरण पुत्र रामबालक निवासी नकिया थाना मधुबन ,मउ गिट्टी लादकर जौनपुर की तरफ जा रहे थे जैसे ही पवारा बाजार के निकट पहुचे थे दोनो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे ट्रक चालक मुलायम सिंह यादव व डम्फर चालक रामशरण घायल हो गए । सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष पवारा श्वेतांश पंकज मौके पर पहुचकर दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराए जहाँ पर ट्रक चालक मुलायम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि डम्फर चालक रामशरण की हालत नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बेतहर इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जौनपुर भेज दिया ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39GIOKR
Tags
recent