नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के हमाम दरवाजा अन्तर्गत पंजाबी कालोनी अबीरगढ़ टोला में स्थित पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति के मुख्य कार्यालय पर महान संत शिरोमणि रविदास जी की 644वीं जयंती मनायी गई। समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को याद किया। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा।’ जिस व्यक्ति का मन पवित्र होता है, उसके बुलाने पर मां गंगा भी (एक कठौती चमड़ा भिगोने के लिए पानी से भरे पात्र) में भी चली आती है। इस मौके पर सनी गुप्ता, संदीप, हिमांशु वर्मा, युवराज वर्मा, ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pZw339
Tags
recent