नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीता कश्यप सहित पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले अध्यक्ष रीता कश्यप को एच.डी.एफ मधु गुप्ता ने कालर व गोबल देकर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्ष ने सचिव अभिलाषा श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष मीरा अग्रहरी सहित पूरी कार्यकारिणी की शपथ दिलाई। नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती माया टंडन एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ तथा पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् शिवानी गुप्ता व जयंती श्रीवास्तव ने जेसी आस्था पाठ किया जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष मधु गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी टीम को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव डाली गुप्ता एवं को फाउंडर प्रेसिडेंट मेघना रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर ममता गुप्ता सोनी जायसवाल, अंजू जायसवाल, दीप्ति रिजवान, अनीता सेठ, पिंकी जायसवाल, मंजू जायसवाल, सुधा बैंकर, झांसी मिश्रा, शारदा गुप्ता, ममता गुप्ता, शिल्पी जायसवाल, इंदिरा जायसवाल, रेनू बैंकर, रिचा गुप्ता, निकिता शाह, संगीता सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qImbfr
0 Comments