नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा विश्व एनजीओ दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में आनरिंग द बिजनेस आइकन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए टी.डी.एम.सी. स्कूल के संस्थापक डा. आई.जे. सिंह तथा प्रिंसिपल अर्चना सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम टीडीएमसी स्कूल राजेपुर में हुआ जहां उपस्थित मंडल समन्वयक संजय गुप्ता ने बताया कि बिजनेस क्षेत्र में सर्वप्रथम शिक्षा क्षेत्र को चुना गया, क्योंकि इसी से समाज की नींव बनती है तथा एक स्वस्थ समाज बनता है। गौरव सेठ ने बताया कि बिजनेस आइकन के तौर पर हमें हर महीने सम्मान देना है परंतु शिक्षा विभाग को सर्वप्रथम इसके लिए सर्वोच्च माना गया। कार्यक्रम के चेयरमैन सत्य प्रकाश जायसवाल ने स्कूल के कार्यों को सराहते हुए संस्थापक और प्रिंसिपल को बधाई दी। इस अवसर पर अंकित सिंह, आशुतोष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम के उपरांत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2P9T06R
Tags
recent