Adsense

समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने फिर दिखाई दरियादिली, जरूरतमंद छात्र को दिया लैपटॉप | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के गोधना ग्राम निवासी समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अहमदपुर ग्राम निवासी कामायनी पांडे पुत्र रितिक पांडे को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही बाधा को लैपटॉप देकर उसके मार्ग को प्रशस्त कर दिया। वह कंपनी सचिव की पढ़ाई कर रहा था। फाउंडेशन परीक्षा पास होने के बाद उसे अपना कोर्स पूरा करने में कंप्यूटर की निहायत जरूरत थी उसे श्री सिंह ने देकर समाज में एक संदेश दिया है कि अगर किसी बच्चे को पढ़ाई आर्थिक अभाव में प्रभावित हो रही है तो हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। यही नहीं एक विकलांग बच्चे 13 वर्षीय अमन मौर्य इंपोर्टेड पैर लगाकर उसको जीवन दान देने का कार्य कर चुके हैं। 
बताते चलें कि रितिक पांडे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से करने के लिए आर्थिक मदद की दृष्टि से कई संभ्रांत  लोगों के पास गए लेकिन उनको निराशा हाथ लगी तत्पश्चात श्री सिंह से टेलीफोन संपर्क करने के बाद उन्हें लैपटॉप प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार देने का भी भरोसा दिलाया। वैसे भी ज्ञान प्रकाश सिंह हर क्षेत्र में सेवा करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। हाल में ही श्री राम मंदिर निर्माण में 1 करोड़  21 लाख 11 हजार  111 रुपए  दान देकर पूर्वांचल का मान सम्मान बढ़ा चुके हैं। 




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pd9iIt

Post a Comment

0 Comments