नया सबेरा नेटवर्क
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। संयुक्त आयुक्त मनरेगा उत्तर प्रदेश महेश नारायण पाण्डेय ने मंगलवार को विकास खण्ड में मनरेगा से कराए गए विकास कार्यो, अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया। तीन पार्क और माडल तालाब देख वे संतुष्टि जाहिर करते हुए अधीनस्थो की पीठ भी थपथपाई।
मंगलवार की दोपहर अचानक बनुआडीह माडल तालाब पर संयुक्त आयुक्त के पहुंचने की खबर मिलते ही ब्लाक मुख्यालय पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में बीडीओ गौरवेंद्र सिंह भी सीधा माडल तालाब पर पहुँच गये। पानी से भरा तालाब और उसके अगल बगल हरियालीयुक्त सौन्दरीकरण आकर्षक रंगाई पुताई व शौचालय देख प्रसन्नता जाहिर किया। यहाँ से उनका काफिला चकबेसहूदास माफी पहुंचा। यहाँ बनाए गये मनरेगा पार्क की सुंदरता का बखान करने से वे नहीं चूके।
यहां से वे शेरपुर गांव मे पार्क के निरीक्षण को पहुंच गये। जहाँ मखमली घास और रंग बिरंगे तमाम तरह के पौधे, झूला आदि को देख संतुष्टि जाहिर किया। सीसीरोड और पक्की नाली का भी निरीक्षण कर उसमें कुछ और सुधार करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे उसरौली गांव पहुंचे। जहां बनाए गये पार्क का निरीक्षण कर प्रधान को शाबाशी दी। यहां से वे सीधा ब्लाक मुख्यालय पहुँच गए। जहाँ मनरेगा के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। उसमें छोटी मोटी खामियो को पकड़ दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ब्लाक पर डेढ़ घंटे तक जमे संयुक्त आयुक्त के जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया। उनके साथ उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, डेटा विश्लेषक लखनऊ तरुण शर्मा, टीएसी वाराणसी राजकुमार सिंह, अवर अभियंता विमलेश कुमार मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3buYZe1
0 Comments