भोजपुरी फिल्‍म ‘माही’ में होगी आनंद ओझा और प्रदीप रावत की टक्‍कर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन प्रा0 लि0 के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘माही’ के सेट का माहौल इन दिनों काफी गरमा गरमी वाला है। वो इसलिए कि फिल्‍म के अभिनेता आनंद ओझा और विलेन प्रदीप रावत के बीच फाइट सिक्‍वेंस को फिल्‍माया जा रहा है, जहां दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही है। फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल आगरा में चल रही है। यहां इसकी शूटिंग लगातार 55 दिनों तक चलने वाली है, जिसके बाद फिल्‍म के कुछ दृश्‍यों की शूटिंग फॉरेन कंट्री में भी होगी।

भोजपुरी फिल्‍म ‘माही’ में होगी आनंद ओझा और प्रदीप रावत की टक्‍कर | #NayaSaberaNetwork




वहीं, फिल्‍म ‘माही’ को लेकर आनंद ओझा और प्रदीप रावत दोनों को काफी उम्‍मीदें हैं। उनकी मानें तो यह फिल्‍म हर मामले में दूसरे फिल्‍मों को टफ देने वाली है। फिल्‍म की मजबूत कथानाक और संगीत व एक्‍शन के बाद सभी कलाकारों का समर्पण फिल्‍म के लिए असरदार साबित होने वाली है। हम सभी अपने – अपने किरदार को 100 प्रतिशत जीने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमें लगता है कि हमारी फिल्‍म को दर्शक खूब पसंद भी करेंगे। यह फिल्‍म पूरी तरह से अश्‍लीलता से परे और संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म है।
गौरतलब है कि फिल्‍म माही का निर्माण अरूण कुमार मिश्रा कर रहे हैं। यह भोजपुरी की बड़ी बजट वाली फिल्‍म है। फिल्‍म में कुल 8 गाने हैं, जो बेहतरीन हैं। फ़िल्म के निर्देशक चंद्रपंत हैं। इसमें आनन्द ओझा, नीता धुगांना, संजय पाण्डेय, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, अयाज खान, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमराकर व प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के को - प्रोड्यूसर आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय हैं। डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्शन ड्रेगन प्रकाश, गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामीछाने हैं। कार्यकारी निर्माता रितेश वंदना श्रीवास्तव हैं।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2NMFghE
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534