नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के गोड़लिा बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रवचन को सुना। उमर्दा कन्नौज से आये पंडित सुशील अवधी महाराज ने कहा कि भगवान कन्हैया ने जिस समय अर्जुन के द्वारा अशवस्थामा को बंदी बना लिया लेकिन धर्म पर चलने वाली द्रौपदी अस्वस्थामा को ब्रााम्हण समझ के उसे छमा कर दिया। अगर हमारी पृथ्वी सजी हुई है तो ऐसे ही धर्म पर चलने वाली महिलाओं से है। अगर मनुष्यों की इज्जत है तो ऐसे ही महिलाओं से है। प्रवचन में मंडलाधीस जेके महराज, सहायक साधना शास्त्री, छोटे वि·ाास, सुसपाल, सुरेंद्र गुप्ता, अनूप जायसवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, रोहित गुप्ता, हरिराम यादव, राम बुझारत यादव, शशिकांत वि·ाकर्मा, अशोक वि·ाकर्मा, रामजीत चौहान, दारा चौहान, पीयूष सिंह, राजेश यादव, सहित आदि श्रद्धालु उपस्थित रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rQcTxW
Tags
recent