नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। निर्माण क्रिकेट क्लब के द्वारा सैदपनौली गाँव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जीवीआईसी की टीम ने अल्लीपुर को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता दिनेश कांत यादव ने बिजेता को इक्कीस हजार व उप विजेता टीम को पंद्रह हजार नकद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक मजबूती के साथ साथ मानसिक शक्ति का विकास होता है।
सेमी फानल में पहुंची चार टीमों का आपस में हुए रोचक मुकाबले में जीवीआईसी की टीम ने खेतासराय को व अल्लीपुर जमुनियाँ की टीम ने मेजबान टीम को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। दोनों टीमों के बीच फाइनल के मुकाबले में कांटे की टक्कर हुई। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी को उतरी अल्लीपुर जमुनियाँ की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन का लक्ष रखा। मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीवीआईसी की टीम ने 15 ओवर और एक गेंद में दो बिकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। मैन आफ द सिरीज मोहम्मद असलम और मैन आफ द मैच अखिलेश यादव रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक सूरज और कुँवर मादव तथा कमेंट्री रविकांत व अजय यादव ने किया। इस मौके पर बिजय बहादुर यादव, राना यादव, अजय यादव, चंदू यादव आदि मौजूद रहे। विजेता टीम के कैप्टन रवीन्द्र गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3azPX0b
0 Comments