Adsense

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता इं. विनोद कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर इं. राम अधार, मनीष श्रीवास्तव, इं. सियाराम, निर्भिक भारती, मुकुन्द यादव, इं. अभिषेक केसरवानी, विजय यादव, राज कुमार, आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि बगैर किसी शर्त के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाए। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंड) बिल 2021 में विद्युत वितरण के लिये मौजूदा लाइसेसिंग प्रणाली समाप्त करने का प्राविधान है। विद्युत वितरण के लिये लाइसेंस समाप्त करने का अर्थ होगा कि निजीकरण की आंधी में विद्युत वितरण का कार्य मनमाने ढंग से अपने पसंदीदा कारपोरेट घरानों और यहां तक की अकुशल ठेकादारों को दिया जायेगा जो न ही विद्युत उद्योग के हित में है और न ही उपभोक्ता के हित में है। धरने का संचालन संयोजक निखिलेश सिंह ने किया। इस मौके पर इं. सियाराम, इं. इमामुद्दीन, इं. सीपी जायसवाल, इं. अमर प्रसाद, इं. हरिकेश, इं. रामनरायण, इं. गजानन, असगर मेंहदी, अशोक मौर्या, रतन श्रीवास्वत, अश्वनी श्रीवास्तव, प्रभात पाण्डेय, रंगीले, संजय बाल्यमिकी, संतोष श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, मोहन पाण्डेय, अमित खरे, गिरीश यादव, रविन्दर सिंह, विनोद यादव, विश्राम मौर्या, अरविन्द मिश्रा, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, विजय यादव, राशिद खान, सन्तराम आदि उपस्थित रहे।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad




*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad

 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39HEWcx

Post a Comment

0 Comments