नया सबेरा नेटवर्क
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा चक्का जाम के ऐलान के बाद दिल्ली एनसीआर में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस किसी भी ढिलाई के मूड में नहीं है। दिल्ली पुलिस सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। दिल्ली एनसीआर में लगभग 50000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि आज किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक देशभर में चक्का जाम किया जाएगा। हालंकी चक्का जाम से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को अलग रखा गया है। पुलिस की ओर से आज तमाम गतिविधियों की निगरानी ड्रोन कैमरे की जा रही है। दिल्ली में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट बोर्ड में रखा गया है। कई जगह अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की भारी तादाद में तैनाती है और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। आईटीओ और लाल किले पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2O3J7ak
0 Comments