नया सबेरा नेटवर्क
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जेसीज चौक पर रविवार की सुबह आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम श्री वर्मा ने कहा कि जेसीआई शाहगंज संस्कार समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है। आये दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। इस भयावह स्थिति के चलते दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की भारी पारिवारिक क्षति होती है। यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें तो इस नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने भी लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन करें। हेलमेट व सीट बेल्ट का सदैव उपयोग करें। दुर्घटना में किसी व्यक्ति के जान गंवाने से सिर्फ व्यक्तिगत उसके परिवार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपदा का भी नुकसान होता है। कार्यक्रम के दौरान 101 बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष एखलाक खान ने किया। अध्यक्ष राजेश चौबे ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, शितलूराम, किरन मिश्रा, नीरज सिंह, विशाल जायसवाल, मण्डल कोआर्डिनेटर आलोक सिंह पालीवाल, राजेश सिंह एडवोकेट, श्रीश मोदनवाल, संतोष पांडेय, क्षेमेंद्र सिंह, सरफराज आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b3rEXA
0 Comments