नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। मुम्बई में मीरा रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एवं डायमण्ड शाप में हुई डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में क्षेत्र के एक आरोपित के घर मुम्बई पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली। वहीं मुम्बई पुलिस के धमकने से गांव में खलबली मची रही।
मुम्बई में ज्वैलर्स लूट के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्राान्च की टीम ने लुटेरों के एक गैंग को लखनऊ से गिरफ्तार किया, पूछताछ में एक आरोपी दिनेश निषाद केराकत के सरोजबड़ेवर गांव है। पुलिस ने अन्य आरोपियों के यहां से लूट का माल बरामद कर लिया। उसी लूट में बंटवारे के माल को बरामद करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ एवं आरोपी दिनेश निषाद को साथ लेकर सरोजबड़ेवर गांव पहुंची और दिनेश निषाद के निशानदेही पर लूट का माल बरामद किया गया। कितना माल बरामद हुआ, यह जानकारी पुलिस ने नहीं दी। तलाशी के बाद पुलिस आरोपित को साथ लेकर चली गयी। तलाशी के बाद मुम्बई क्राइम ब्राान्च के अधिकारी आरोपी को लेकर चले गये। वही क्षेत्र में तरह -तरह की चर्चा का बाजार गर्म रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pJSJ8l
Tags
recent