नया सबेरा नेटवर्क
सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के प्रशासनिक भवन, संस्थापक प्रवेश द्वार व वाहन स्टैंड का कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने किया लोकार्पण
बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में बुधवार को चल रहे भवन उद्घाटन एवं वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सर्वप्रथम परिसर में स्थापित शहीद सल्तनत बहादुर सिंह व संस्थापक प्रबंधक ठा. धर्मराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, संस्थापक प्रवेश द्वार और वाहन स्टैंड का लोकार्पण किया। जिसके बाद एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने कर्नल सजल जैन के कुशल नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसमें मेजर डा० विमलेश पांडेय, सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित तिवारी, अनुज गिरी, अंतिमा यादव, राहुल सरोज ने सहभागिता निभाया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सरस्वती गीत व स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का मंच पर स्वागत किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया। इसके तत्पश्चात महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों नें शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि के साथ ही साथ आये हुए आगंतुको का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कव्वाली , एकलगीत , युगल गीत व लोकगीतों की अद्भुत प्रस्तुति देकर लोगो को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सके उसके लिए एनसीसी के कैडेटों ने मोर्चा संभाला हुआ था।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों व छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.निर्मला यस मौर्या ने कहा कि ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है। इस महाविद्यालय में छः ललित कलाओ का संयोजन देखने को मिला, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, पत्रकार समाज मे अपने दायित्व का सही ढंग से करें। बेटे हमारे मन के प्रतीक है तो बेटियां हृदय की, इस महाविद्यालय के छात्र व छात्राये ऊँचे ऊँचे पदों पर सुशोभित करेंगे। अभी मैं शिक्षिका हूँ, शिक्षक गुरु हैं। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप आगे बढ़िए, यही मेरी शुभकामना है। पुनः उन्होंने कहा कि यहाँ के विद्यार्थियों में असीम उत्साह एवं क्षमता है, इन्हें जीवन के प्रति आधुनिक विचारों के साथ नए-नए तकनीकी, आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तनों से प्रशिक्षित करते हुए जीवन के ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। बैद्धिक विकास की प्रयोगशाला , वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के प्रति कटिबद्ध रहते हुए आप सबके सहयोग से निरंतर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रकाश के भांति मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। मैं कहना चाहूंगी कि विश्वविद्यालय न केवल एक शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि बौद्धिक एवं चारित्रिक चेतना के निर्माण का एक केंद्र भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक सर्व समाज का दर्पण होता है मैं भी एक शिक्षक हूं प्रत्येक शिक्षक को पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज का निर्माता होता है।
आधुनिक प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, योग शिक्षकों के मार्गदर्शन, उपयुक्त प्रशिक्षण एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों में तल्लीनता ही बहुमुखी मार्ग को प्रशस्त करती है। महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्राचार्य डा0 बृजेन्द्र सिंह ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कुलपति जी ने महाविद्यालय के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र व छात्राओ क्रमशः नेहा सिंह, श्वेता त्रिपाठी, अविनाश पांडेय, दिव्य प्रकाश सिंह, खुशबू चौरसिया, साधना देवी, मालती शर्मा, मयंक सिंह, दीप शिखा सिंह, प्रियंका मौर्या, कोमल सिंह अभिषेक यादव ,शाम्भवी शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एंव उसके बाद गरिमा सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी , डॉ. शशांक सिंह असिस्टेंट प्रो. हिंदी, डा. धर्मवीर सिंह, असिस्टेंट प्रो. लाल साहब यादव असिस्टेंट प्रो. रोली मिश्रा, असिस्टेंट प्रो. डॉ. स्वाती असिस्टेंट प्रो. को भी सम्मानित किया। संचालन डा. धीरेंद्र पटेल, अध्यक्षता विजेंद्र प्रताप सिंह सल्तनत बहादुर पीजी कालेज ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह एंव अध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डा. डीएन सिंह , डा. एसपी सिंह, डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व प्रबन्धक ठा. त्रिवेणी सिंह, मायाशंकर सिंह, विजय सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह,बेचन सिंह श्याम सिंह, राय अवीन्द्र प्रताप सिंह शिव शंकर सिंह ओम, ,प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह , प्रिंसीपल अशोक सिंह, लोहा सिंह, सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3un6Cfn
0 Comments