नया सबेरा नेटवर्क
कल्याण : डोम्बिवली के मंगलमूर्ति सभागृह में अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के बरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णचन्द्र(योगेश) अग्रहरि की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज की बैठक करवाई गई। इसबैठक में लगभग 60 से 70 पदाधिकारी महाराष्ट्र राज्य से अलग अलग जगह से उपस्थित हुए जैसे पालघर, बोइसर, भिवंडी, थाने मुम्बई अनेक स्थान से लोग आये और समाजिक विकास संबधी अनेकों विषयों पर चर्चा हुई , जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानिक समाज के शिवबालक अग्रहरि ,बजरंगी अग्रहरि जी भिवंडी से अरुण अग्रहरि, थाने से भूपेश अग्रहरि उल्हासनगर से दिनेश हरिलाल अग्रहरि ,सूर्यप्रकाश अग्रहरि , विकाश अग्रहरि ऐसे तमाम लोगो ने कार्यक्रम सफल बनाया ,वही मंच संचालन व आये हुए अतिथियों आभार दिनेश हरिलाल अग्रहरि ने किया ,वहीं 1 मार्च को चित्रकूट धाम कर्बी में होने वाले परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने एवं अपना बहुमूल्य योगदान करने हेतु विचार विमर्श किया गया माननीय अध्यक्ष कृष्णचन्द्र( योगेश)अग्रहरि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है इसलिए हम सभी लोग संगठित हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kmOT3b
Tags
recent