मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव खनुआही निवासी एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी विकास यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र जगदीश यादव मंगलवार की रात सरपतहां थाना क्षेत्र के भूरीपुर गांव में किसी कार्य से अपाचे बाइक से गये थे। बुधवार की सुबह उसकी लाश उसकी गर्लफ्रेंड के घर से 500 मीटर दूर पर मिली। घटनास्थल से उसकी बाइक गायब मिली। युवक के साथ अनहोनी की सूचना उसकी गर्लफ्रेंड ने ही उसके भाई को दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसके भाई ने विकास के मोबाइल पर फोन किया तो किसी आदमी ने उठाया और यह बताया कि वह ठीक नहीं है और शायद उसकी मृत्यु हो गयी। यह सुनते ही आननफानन में परिवार मौके पर पहुंचा और सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत कैसे हुई, किसने हत्या की इन सवालों के जवाब में पुलिस जुट गयी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3arUDoR
Tags
recent