- राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई से मेरा विशेष लगाव : एमएलसी
- नवनिर्मित भौतिक विज्ञान विभाग का हुआ उद्घाटन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई में बुधवार को नवनिर्मित भौतिक विज्ञान विभाग का प्रयोगशाला एवं व्याख्यान कक्ष का उद्घाटन समारोह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्या ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी बृजेश कुमार सिंह एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई में बुधवार को भौतिक विज्ञान विभाग के नवनिर्मित प्रयोगशाला व व्याख्यान कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर शिलापट का अनावरण कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने किया। समारोह में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा पूनम यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अपने संबोधन संबोधन में कहा कि शिक्षक सर्व समाज का दर्पण होता है मैं भी एक शिक्षक हूं प्रत्येक शिक्षक को पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज का निर्माता होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंशु ने कहा कि राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई से मेरा विशेष लगाव है मैं इस कॉलेज के विकास में हमेशा पूरे मनोयोग से सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ठा. अमलदार सिंह ने इस ऊसर भूमि पर जो शिक्षा की ज्योति जलाया है महाविद्यालय के हर व्यक्ति को चाहिए कि अपनी पूरी शक्ति से महाविद्यालय को सिंचित करता रहे यही संस्थापक महोदय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महाविद्यालय के प्रशासक अनिल अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के विकास में मैं हर समय पूरी तरह समर्पित रहूंगा। महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. कुंवर दिलीप प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक स्व. ठाकुर अमलदार सिंह की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए महाविद्यालय के विकास का इतिहास दुहराया।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह ने समारोह में आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह, डॉ. मुरली श्याम, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. ज्योति मौर्य, डॉ. नीरज दूबे, डॉ. बालाजी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. आत्मा राम तिवारी, डॉ. कुंवर प्रताप सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव, डॉ. विनोद कुमार सिंह रसायन, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. पारुली, डॉ. मंजुलिका यादव, डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. सचिन सिंह, डॉ. दिनेश राय, रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2OObj1p
0 Comments