Adsense

प्रभु श्रीराम का चरित्र मानव जीवन के लिये हर युग में अनुकरणीयः रमेश | #NayaSaberaNetwork

प्रभु श्रीराम का चरित्र मानव जीवन के लिये हर युग में अनुकरणीयः रमेश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण निधि का हुआ समापन
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। हिन्दू धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम मानव जीवन को एक सन्देश देने के लिए ही अवतरित हुए थे। उनका जीवन चरित्र मानव जीवन के लिए हर युग में अनुकरणीय रहेगा। उक्त बातें रविवार को मुंगराबादशाहपुर नगर के जंघई रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय पर आयोजित श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण महाअभियान के समापन अवसर पर काशी प्रान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त के प्रचारक प्रचारक रमेश जी ने बतौर मुख्य वक्ता कही। साथ ही आगे कहा कि आज के लगभग 5 सौ वर्षों पूर्व सन् 1528 में आक्रांता बाबर के सेनापति मीरबाकी द्वारा हमारे हिन्दू धर्म संस्कृति के आदर्श रहे प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर बने भव्य मन्दिर को विध्वंस करके एक ढांचा तैयार कराया गया था जिसकी लड़ाई हमारे हिन्दू धर्म के तत्कालीन राजा महाराजाओं से लेकर अब तक हमारे हिन्दू समाज द्वारा द्वारा लड़ी गयी जिसके फलस्वरूप लगभग 5 सौ वर्षों बाद यह सफलता हमें मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत वर्ष 5 अगस्त को श्रीअयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम जी के मन्दिर के साथ हिन्दू राष्ट्र की भी आधारशिला रखी गयी। अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाले दिनों में भारत विश्व गुरु बनगा। श्रीराम मन्दिर निर्माण महाअभियान ने समूचे देश को एक धागे में पिरोया है। हर हिंदू व्यक्ति एवं परिवार इस महाअभियान से जुड़कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सन्त निर्मल शरण दास महाराज ने कहा कि जिन आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र का हमारा हिन्दू समाज उदाहरण देता है। अनुसरण करता है जिनका नाम लेने से संसार के सारे बन्धन नष्ट हो जाते हैं। ऐसे प्रभु के भव्य भवन निर्माण के समय यदि मेरे जीवन जीवन का कुछ अंश समर्पित हो जाय। इससे बढ़कर और कोई सौभाग्य नहीं हो सकता। कार्यक्रम का संचालन जिला अभियान प्रमुख विश्वंभर दुबे ने किया। इसके पहले मुख्य वक्ता समेत अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू एवं अभियान प्रमुख द्वारा मुख्य वक्ता रमेश जी एवं सन्त निर्मल शरण दास महाराज को भगवान श्रीराम का चित्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक ओम प्रकाश, नगर प्रचारक अतुल जी, भाजपा नेता पुष्पा शुक्ला, दिनेश शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, नन्द राज, राजेश गुप्ता हिसाब प्रमुख, जगदम्बा जायसवाल, कदमराज सिंह, कमलेश मिश्रा, भाजपा नेता लाल उपाध्याय, सन्तोष मिश्रा, किसान नेता राजेश पटेल, रीना साकेत, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, उमाशंकर गुप्ता आर्किटेक्ट, विजेन्द्र तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, प्रमोद सिंह, सन्दीप शास्त्री, शिव कुमार गुप्त, आरके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sDL2Bl

Post a Comment

0 Comments