नया सबेरा नेटवर्क
करंजाकला, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मुराद अली, विशिष्ट अतिथि परमेन्दर विक्रम सिंह एवं डा. सुशील सिंह रहे। एमबीए फाइनल वर्ष के छात्रों द्वारा आयेजन किया गया। इस मौके पर डा. सुशील सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सोलो परफॉरमेंस किया। जिसमें गरिमा सिंह को बेस्ट सोलो परफॉरमेंस का अवार्ड दिया गया। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा रैंप शो किया गया। जिसमें शांतनु सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा शालिनी को मिस फ्रेशर का खिताब दिया। आयोजक अभिषेक कुमार, सूफियान एवं शिवम चिटकारिया ने आभार व्यक्त किया।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tJJebp
0 Comments