नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रदेशव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण में टीजी 2 कर्मी अपने विभागीय कार्यों का कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए बांह पर काला फीता बांधकर प्रबंधन द्वारा समस्याओं का समाधान न करने का विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने कहा कि काला फीता बांधकर टीजी 2 कर्मी 13 फरवरी तक कार्य किये। साथ ही तृतीय चरण में 15 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किये। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य अभियंता कार्यालय भिखारीपुर वाराणसी में राज्य विद्युत परिषद प्रविधिक कर्मचारी संघ के चल रहे प्रान्त व्यापी आंदोलन के चतुर्थ चरण में एक दिवसीय विरोध सभा आयोजित की गयी। उक्त अवसर पर वाराणसी, जौनपुर, चंदौली तथा गाजीपुर के तकनीकी साथी उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3br8uuR
0 Comments