नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के गोड़िला गाँव मे स्टार स्पोर्टिंग क्लब गोड़िला द्वारा आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के मैदान में खेला गया। इसमें पवई की टीम ने गोड़िला को 2 रन से हराकर सीरिज पर अपना कब्जा जमाया।
कमेंट्रेटर शुभम सिंह ने बताया कि 2 दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पवई की टीम ने 46 रन बनाए। जवाब में गोड़िला की टीम निर्धारित ओवर में 44 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में पवई की टीम ने गोड़िला को 2 रन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज पवई की टीम के धीरज यादव तथा मैन ऑफ द मैच गोड़िला टीम के दीपक यादव रहे। प्रतियोगिता में कुल 25 गांवों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता तथा उपविजेता सहित सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समापनकर्ता विवेक यादव (विक्की), समाजसेवी बांकेलाल राजभर, अध्यक्ष रिंकू चौहान, अनूप जायसवाल, राजेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सूरज गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, शैलेंद्र भारती, अरशद, शानू, मेहंदीरजा, शनि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pH3OGY
0 Comments