नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस छानबीन में जुटी
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के लेदरही गावं में रविवार को लेनदेन के विवाद में दबंगो ने अधेड़ को मारपीट कर घायल कर दिया ।घायल अधेड़ को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग की भी सूचना है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लेदरहीं गावं निवासी इम्तेयाज़ 50 का गावं के फ़ैज़ ,अमीरु ल्लाह आदि से लेनदेन का विवाद चल रहा है ।आरोप है कि इम्तेयाज़ के 12 लाख रु पए दूसरे पक्ष के यहां बकाया हैं ।इसी को लेकर दोनों पक्ष में काफी दिनों से रंजिश चल रही है।रविवार को इसी रंजिश में बात बढ़ गई और फ़ैज़ पक्ष के लोगो ने इम्तेयाज़ को लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। घायल इम्तेयाज़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया जहां सिर में गम्भीर चोट आने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। इस बारे में पूछने पर सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि लेदरही में मारपीट की सूचना मिली है । किसी को गोली नहीं लगी है ।हवाई फायरिंग की बात की जांच की जा रही है ।छानबीन के बाद विधिक कारवाई की जाएगी ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qm5E0v
Tags
recent