नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। दरना गाँव में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर आयोजित खुली बैठक में दो पक्षो के बीच हाथापाई और मारपीट में घायल एक दलित युवक की तहरीर पर पुलिस ने गाँव के चार युवको के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
उक्त गाँव में निरस्त चल रहे सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन हेतु मंगलवार को खुली बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दोनों पक्षो के समर्थक अपने अपने खेमे में बैठ रहे थे। तभी गांव के ही रामबूझ पासवान वहां पहुँच गये। उन्हें एक पक्ष के लोग अपने खेमे में जबरन बैठाने लगे। जिसको लेकर मारपीट हो गई। जिसमें रामबूझ घायल हो गया। उसकी तहरीर पर गाँव के देवेंद्र यादव, अजीत यादव, अनिल यादव और राकेश यादव पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को दबिश शुरू कर दी है।
कोटे के चयन के लिए नामित किए गये खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव और नायब तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि गांव में दो स्वयं सहायता समूह गठित है। शासनादेश के अनुसार दो समूह होने पर इसका चयन जिले पर किया जाना है। सभी उपस्थितो का हस्ताक्षर करा लिया गया है। अंतिम चयन जिले से किया जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kh17u2
0 Comments