नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन ‘सुन्नी यूथ फोर्स’ ने सूफी हजरत अब्दुल्लाह शाह बाबा कंधारी का उर्स मुबारक कार्यक्रम मनाया। दरगाह शाह का पंजा शरीफ में आयोजित कार्यक्रम जिला प्रचारक कारी असगर रजा कादरी की देख-रेख में हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नजमे आलम कादरी व मौलाना हनीफ कादरी मौजूद रहे। जलसे में तकरीर करते हुये नजमे आलम ने कहा कि हम सूफी संतों के देश भारत में अमन-चैन कायम रखने के लिये रेडिकल विचार वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें कंधारी बाबा के विचारों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर मौलाना हनीफुल कादरी, अब्दुल अहद कादरी, अख्तर अली, मो. तालिब मो. समीर, मो. रईस, शमशुद्दीन सलमानी, रियासत अली मंसूरी, शाह आलम सलमानी, असलम सलमानी, नफीस अहमद मंसूरी, रियाज अहमद मंसूरी, आरिफ मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bw0MQa
0 Comments