नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:घाटकोपर पूर्व स्थित गुरूकृपा सभागृह में घाटकोपर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राकांपा की स्थापना के समय से मुंबई विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सचिव,लेखक नितीन पाडावे ने अपनी पत्नी नमिता( 'संध्या')की याद में' संध्या 'शीर्षक से पुस्तक लिखी है।जिसका विमोचन मराठी दैनिक प्रहार समाचार पत्र के संपादक सुकृत खांडेकर ने किया।इस समारोह में वरिष्ठ लेखक काशीनाथ माटल,एरोली चिंचपाडा नवी मुंबई मनपा अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ .सुषमा विनोद सारूकटे एवं कोपरखैराने की चिकित्सा अधिकारी डॉ. उज्जवला बारापत्रे ,बृहन्मुंबई राकांपा गट नेता राखीताई जाधव,राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता क्लाइड क्रासटो,प्रकाशक हिंदूराव जाधव,संजय जयवंत कुरूप, मानववादी लेखक संघ के कार्याध्यक्ष चंद्रवीर बंशीधर यादव,रोशन सीलीमकर ,ज्योति सावंत,प्रणिता श्रृति श्रदधा मानसी,ओम,अक्षय सावंत, किशोर पाडावे,सुनील पाडावे,प्रियंका,अंकिता,रमेश पाडावे,आदित्य,प्रतिक आदि गणमान्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।पुस्तक के विमोचन के अवसर पर पुस्तक के लेखक पाडावे ने कहा कि पुस्तक की विक्री के पश्चात् प्राप्त हुई संपूर्ण धनराशि कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु दी जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qGkWNK
Tags
recent