नया सबेरा नेटवर्क
पर देवी गीत प्रस्तुत करेंगे आशीष पाठक ‘अमृत’
जौनुपर। रामदयालगंज से सटे गांव (कुकरिहांवा) हरखपुर चौरा माता मन्दिर के स्थापना दिवस पर इस बार पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक आशीष पाठक ‘अमृत’ अपनी पूरी टीम के साथ 2 मार्च दिन मंगलवार सांय 5 बसे अपने गीतो को जादू बिखेरेगें उनके साथ प्रयागराज की धरती से प्रख्यात गायिका स्वेता सरगम भी अपने सूरो का जादू बिखेरेंगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखेलश सिंह प्रधानन्यासी नव दुर्गा शिव मन्दिर ट्रस्टी व डा0 केपी यादव पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, सन्तोष मध्यामिक शिक्षक सघ जिलाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि अजय त्रिपाठी समाजसेवी विधानसभा जफराबाद, सुधांशू सिंह, समाजसेवी, प्रभाकर त्रिपाठी जनरल पोस्ट मास्टर प्रयागराज, व चन्द्रभास्कर द्विवेदी व अति-विशिष्ट अतिथि के रुपे में श्री श्री 1008 रमेश महराज दुर्गाकुण्ड वाराणसी व प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डा0 नरेन्द्र यादव, व डा0 पूजा यादव, रमेश यादव (आर0के0बीके) सयुंक्त रुप से मौजूद रहेंगें। इससे पहले श्री पाठक अयोध्या महोत्सव, उ0प्र0 महोत्सव मुम्बई, बिहार महोत्सव, महुआ चैनल, दबंग चैनल, जौनपुर विरासत महोत्सव में अपनी अवाज का जादू बिखेर चुके है। इस अवसर से समस्त जनपदवासियों में हर्ष का महौल व्याप्त है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37Sb9MY
0 Comments