नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के तखागंज बाजार में रविवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा माँ काली मंदिर तखागंज बाजार से निकालकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रवचन स्थल पर आकर सम्पन्न हुई। पुष्पक विमान स्वरूप रथ पर विराजे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी व हनुमान जी का भव्य शोभायात्रा पूरे भक्तिमय माहौल में निकाली गयीं, जो नगर के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसके उपरांत कथा स्थल पर पूर्वांचल के विख्यात कथा व्यास स्वामी उमादास जी महाराज ने श्रीराम कथा का अमृत वर्षा कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
इस दौरान मुख्य यज्ञमान भैयालाल साहू, जगमोहन साहू, राजनाथ निगम, बृजमोहन गुप्ता, शनि निगम, विकाश निगम, सुशील निगम, अमर गुप्ता, राजन शेरबहादुर गुप्ता,अमन, हकड़ू सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kvEthy
Tags
recent