नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज जैनपुर नगौली सुजानगंज में आज विद्यालय खुलने पर बच्चों का माल्यार्पण कर फूल माला अर्पित करते हुए आरती उतारकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कराया गया जिसको देख बच्चों के मन में एक अलग ही रौनक देखने को मिला साथ ही साथ लगभग 11 महीनों बाद विद्यालय के खुलने से अध्यापक एवं अभिभावक सहित विद्यालय के प्रबंधकों के अंदर भी एक नई उत्साह और ऊर्जा देखने को मिला वहीं पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक संतोष द्विवेदी ने सभी अध्यापकों एवं अभ्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए दिशा निर्देश दिया कि कुशल रूप से विद्यालय में अभ्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाए बीते दिनों से विद्यालय ना चलने से ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही थी परंतु अभी सभी अध्यापक गण मिलकर बच्चों को एक नई ऊर्जा के साथ शिक्षा ग्रहण करावे इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भावना पाठक, कालूराम पटेल, मयंक पांडे, धीरज तिवारी, महेंद्र सिंह, पुष्पा पटेल, मिथिलेश गुप्ता, अनुपमा सिंह सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tUEC2c
Tags
recent