Adsense

पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork

पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 96 यूपी बटालियन एन.सी.सी जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सर्जन जैन के निर्देशन में टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर के परिसर में चल रही पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी.ए.टी.सी-319 का अंतिम दिन सुबह की शुरुआत ड्रिल विद आर्म्स से हुआ।
कैडेट्स के लिए महत्वपूर्ण विषयों जैसे फाइंडिंग ऑन पोजीशन,रेंज अनुशासन,फायर करने का तरीका आदि के बारे में कैडेट्स को सिखाया गया।
लंच के बाद विभिन्न महाविद्यालयों के कैडेट्स के बीच ड्रिल कंपटीशन,फायरिंग कंपटीशन तथा कैडेट्स का इंडिविजुअल ड्रिल कंपटीशन कराया गया।प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया जिसमें 5 दिन के दौरान संपन्न कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल सजल जैन ने कैडेट्स को एन.सी.सी की उपयोगिता को बताते हुए आने वाले दिनों में होने वाली (सी) प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।
डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आर.एस. मोनी ने कैडेट्स को मोटिवेट किया। इस अवसर पर कैप्टन सत्य प्रकाश सिंह,कैप्टन ओ .पी. सिंह,सूबेदार मेजर प्रताप मल्ला,सूबेदार बिहारी सिंह, निशांत सिंह, बलजीत,सिंह,अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।


*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qmowfK

Post a Comment

0 Comments