नया सबेरा नेटवर्क
रासेयो समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिये गये गांव सुरिस एवं नगर में कार्यक्रम अधिकारी डा. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। दूसरी ओर गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिये रवाना किया। स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर ग्रामीणों को बेटियों को लेकर नारी शक्ति के बारे में उन्हें जागरूक करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी जोर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. राकेश कुमार यादव ने बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया और समाज में कार्य करने का जोर दिया।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZtyWhS
0 Comments