नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य के नेतृत्व तथा मदरसा के डायरेक्टर मोहम्मद इमरान खान के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्या एमं जेव बेगम द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण दिलाना है और बालिकाओं को उनकी समस्याओं और समाधान के बारे मेें भी जानकारी दी गई। नारी सशक्तीकरण तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर-1090, 1098, 181, यूपी-112 और उत्तर प्रदेश के थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी बताया गया और यह भी बताया गया कि किसी भी महिला या बालिका के साथ कोई भी छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न करता है तो दिए गए नंबरों पर काल कर सहायता हासिल की जा सकती है। इस अवसर प्रधानाचार्या समेत सहाना बेगम, सानिया खान, मदरसे की शिक्षिका फरहत अंजुम, तहसीन बानो मौजूद रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MwIAxg
Tags
recent