नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: राजनीति के क्षेत्र में दूसरे के कामों का श्रेय लेने की घटनाएं आम मानी जाती है। परंतु मलाड में बीजेपी नगर सेविका जया तिवाना के काम का श्रेय लेना कांग्रेस को भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालाड के ओरलम में स्थानीय बीजेपी नगरसेविका जया तिवाना के बीएमसी बजट से यहां बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज नाला, नए रोड तथा स्ट्रीट लाइट का काम मंजूर किया गया था। जया तिवाना ने इन कामों के उद्घाटन के लिए शनिवार की शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया था। स्थानीय लोगों को इस संबंध में निमंत्रण पत्र भेजे गए थे। इसी बीच तिवाना के काम का श्रेय लेने के लिए स्थानीय विधायक तथा पालक मंत्री असलम शेख ने पहले ही आकर उद्घाटन कर दिया। असलम शेख के इस कार्य से स्थानीय लोग अवाक रह गए। मामले की जानकारी होते ही नगरसेविका जया तिवाना ने निर्धारित समय पर सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों उद्घाटन कराया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। तिवाना ने कहा कि कांग्रेस की हालत ,अंधे के हाथ बटेर लगना जैसी हो गई है। यही कारण है कि वह दूसरों के कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sAid97
0 Comments