नया सबेरा नेटवर्क
नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के युवा पत्रकार सूरज जायसवाल को अंगवस्त्रम और शील्ड देकर राष्ट्र गौरव रत्न अलंकार सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत श्री जायसवाल ने बताया कि वाराणसी की आवाज द्वारा आयोजित समारोह में उन्हें उपरोक्त सम्मान प्राप्त हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमचन्द जी पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तम्भ माना जाता है। इसके लिए सभी पत्रकार ईमानदारी से पूरे दिन जनसमस्याओं को लोगों तक पहुंचाते हैं। इस मुहिम में युवा वर्ग का बहुत बड़ा योगदान रहता है। श्री जायसवाल ने बताया कि उक्त अवसर पर डा. सुधीर सिंह, राकेश रौशन, आदित्य प्रकाश वर्मा (आईपीएस), अजय कुमार निदेशक, विजय श्रीवास्तव योगाचार्य भदोही, डा. टीएम महापात्रा बीएचयू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bxE1eF
0 Comments