नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग एफ व जी उत्तर विभाग के तत्त्वावधान में अतिरिक्त शिक्षणाधिकारी राजू अमीर तड़वी की अध्यक्षता व उपशिक्षणाधिकारी संजीवनी एन कापसे के मार्गदर्शन तथा प्रशासकीय अधिकारी मुख्तार झेड शाह एवं स्नेहलता डुंबरे के संयोजन में एवं विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, प्रीती पाटिल , इरफान शेख तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली के प्रतिनिधित्व में ऑनलाइन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शिवाजी की प्रतिमा पर ऑनलाइन माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती पूजन किया गया।कार्यक्रम की प्रस्ताविकी शिक्षक उमाशंकर यादव ने किया ।आदर्श पुत्र, सावधान नेता, कुशल राजनीतिज्ञ ; सफल कूटनीतिक, सज्जनों के रक्षक, दुर्जनों के संहारक , गद्दारों के विरोधी इत्यादि नायाब गुणों से विभूषित शिवाजी के व्यक्तित्व व कृतित्व का विश्लेषण विभाग के अधिकांश विद्यार्थियों ने किया। शिवाजी की दूरदर्शी सोच, पक्का इरादा, दुश्मनों को परास्त व पराभूत करने का आत्म विश्वास , संगठन शक्ति, राज्याभिषेक, राजसत्ता , विभागों के विभाजन के संदर्भ में मुख्याध्यापिका - मोहिनी कावले, स्नेहा शिंदे, लीलावती सिंह , रणवीर कौर ओबेराय, पुष्पा कोली, वकील कुमार जैसल , लक्ष्मी कुशवाह , विजय बहादुर यादव तथा शिक्षक के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, लल्लन यादव , उग्रसेन सिंह, विनय कुमार दुबे, आद्या प्रसाद सिंह ; आनंद सिंह,विजय सिंह व शिक्षण समिति प्रतिनिधि मार्कंडेय गिरी सहित शिक्षा व समाज से जुड़ी महत्तवपूर्ण हस्तियों ने शिवाजी जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया।ऑनलाईन कार्यक्रम का नियोजन एफ व जी उत्तर विभाग के मुख्याध्यापकों के संयोजन में तन्त्रस्नेही शिक्षक आलोकप्रताप सिंह, अरविंद गुप्ता तथा राजन राठोड ने क्रियान्वित किया। कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन मुख्याध्यापक विनोदकुमार मिश्र तथा शिक्षक हवलदार सिंह ने अतिशय विनम्रतापूर्वक संपन्न किया ।आभार प्रदर्शन का कार्य शिक्षक उपेन्द्रप्रताप राय ने पूर्ण किया। कार्यक्रम बोधगम्य व पूर्णरूपेण सफल रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ubLloV
0 Comments