नया सबेरा नेटवर्क
एसपी ने एक महीने के अंदर ही किया तबादला
संजय सिंह होंगे चंदवक थाने के होगें नये प्रभारी
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के बीरीबारी गांव निवासी मृतका सरोज के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा थाने पर किए गए प्रदशर््ान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय मृतका के बेटों सहित दस नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना एसओ अमरेंद्र कुमार पांडेय को भारी पड़ा।पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार देर रात उनका तबादला कर दिया। उनकों आए अभी एक महीना ही हुआ था।
गौरतलब हो कि बीरीबारी गांव निवासी अशोक राम की पत्नी सरोज की बीते वर्ष 13 नवम्बर को रास्ते के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका के पति ने पांच आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था दो अभी तक फरार हैं।फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीणों ने 18 जनवरी को थाने पर प्रदशर््ान किया था।पुलिस पांच दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आ·ाासन दिया था। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो नहीं कर पाई उल्टे मृतका के बेटों,समाजसेवी आलोक सिंह सहित दस नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर 13 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर परेशान करने लगीं। मृतका के बेटों ने सोशल मीडिया सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक महीने के अंदर ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय को हटा कर संजय सिंह को थाना प्रभारी नियुक्त किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jbPzrt
Tags
recent