नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का 82वां जन्मदिन नगर के तारापुर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने केक काटकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घ एवं सफलतम जीवन की कामना किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर सदन में प्रवेश करने वाले चौधरी साहब सात बार लोकसभा सदस्य एवं कई बार केन्द्रीय मंत्री रहे। इतने लंबे कार्यकाल में कभी भी किसी प्रकार की अनियमितता का आरोप नहीं लगा। ऐसे ईमानदार नेता के नेतृत्व में काम करने पर गर्व होता है। उन्होंने बताया कि आज से चलो गांव की ओर, मेरा गांव-मेरा संगठन के तहत गांवों में पार्टी को मजबूत करना है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अभी से संगठन के कार्य में लग जाएं जिससे पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ भागीदारी सुनिश्चित हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव रामआसरे विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर सुनील सिंह, डा. ए. रिजवी, महेंद्र विश्वकर्मा, राजेन्द्र तिवारी, डीआर यादव, एसवी पाल, अवध नारायण यादव, आमिर खान, विनय कुमार यादव, सुनील दुबे, नागेन्द्र यादव, मो. जुम्मन, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Ox4AZD
0 Comments