सामाजिक चेतना के साथ समानता के लिए प्रेरणा स्रोत है NSS: जान्हवी श्रीवास्तव | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्टेशन रोड, मीरपुर, जौनपुर में चल रहे  विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण मिशन, पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं काशी क्षेत्र की कार्यक्रम समन्वयक डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव के द्वारा सरस्वती जी एवं महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष शिविर के समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर,पेंटिंग,स्लोगन,रंगोली, पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक किया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना,सामाजिक चेतना के साथ समानता लिए प्रेरणा स्रोत है। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा सप्ताह भर के बेहतरीन जागरूक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अद्भुत राष्ट्र सेवा प्रेम है,साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया।
सामाजिक चेतना के साथ समानता के लिए प्रेरणा स्रोत है NSS: जान्हवी श्रीवास्तव | #NayaSaberaNetwork


विशिष्ट अतिथि डॉ० अजय विक्रम सिंह, नोडल अधिकारी, एनएसएस, पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर ने कहा कि एनएसएस, युवाओं को संघर्ष में भी राष्ट्रप्रेम के साथ जीने के लिए प्रेरित करता हैं एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। कार्यक्रम दौरान, इस बार गणतंत्र दिवस ,आर०डी० परेड, नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का नेतृत्व करने के साथ, पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर का नाम रोशन करने के लिए डॉ० संतोष कुमार पांडे को टीम के साथ स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
इस दौरान उन्होंने युवाओं को आत्मबल प्रदान करते हुए कहा आने वाला कल आपका है,आप राष्ट्र सेवा से जुड़ गए हो,अपने लिए भी ताली बजाना सीखो।इस दौरान युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्री सत्यम सुंदरम मौर्य ने लोकगीत मेरा जौनपुर लॉगे सुंदर सखी,मेरा जौनपुर लागे सुंदर द्वारा सबका मन मोह लिया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति सबको शपथ दिलवाते हुए,एनएसएस ताल का भी अभ्यास करवाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अवधेश कुमार मौर्य ने कहा युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के साथ, समाज के प्रति नैतिक उत्तरदायित्व का एहसास है,एनएसएस। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा पौधारोपण करके, पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। संचालन वरिष्ठ स्वयंसेविका विनीता यादव ने किया। डॉ० अवधेश कुमार मौर्य ने शिवरार्थिओ का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर डॉ० राकेश साहू, डॉ० तस्नीम फातमा, कुलसुम,चांदनी, जावेद, ऋषिकेश द्विवेदी, गौरव द्विवेदी,श्री रवि पांडे, डॉ. देवेंद्र पांडे,विशाल प्रजापति,सुमित सिंह, बृजमोहन,शिवम,आयुष, राहुल चौधरी, अन्नू,धर्मेंद्र,सिमरन,आंचल मौर्या,श्वेता, आकांक्षा, प्रियांशी, अन्नू, प्रवीण, सौरभ,आशीष,दिवाकर इत्यादि उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37CbVxP
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534