नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित श्री आद्याशक्ति मां दक्षिणा काली मंदिर का दो दिवसीय 38वां स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव का आयोजन 11 मार्च से होगा। प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि दो दिवसीय स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव में प्रथम दिन 11 मार्च गुरुवार को अखंड रामायण पाठ व द्वितीय दिन 12 मार्च शुक्रवार को हवन-पूजन व पूर्णाहुति समापन के बाद भजन, कीर्तन, प्रवचन व प्रसाद वितरण किया जायेगा। भजन संध्या में पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति, कन्हैया लाल यादव, जुबेर खान, आशीष पाठक अमृत, विकास सिंह रागी, कृष्ण मुरारी मिश्रा, पंकज सिन्हा, गायिका शैली गगन द्वारा देवी जागरण होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थापना सन् 1984 में महाशिवरात्रि के दिन हुआ था। तभी से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है और आगे भी भक्तों के सहयोग से इस तरह से किया जायेगा। मां दक्षिणा काली के भव्य श्रृंगार का दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बनें।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3quivwR
Tags
recent