नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छाछो (आनापुर) गांव में स्थित शक्ति धाम में मां दुर्गा के 18वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। इस दौरान अनुष्ठान के पहले दिन माँ दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। माता रानी का अलौकिक रूप देख भक्त भाव विभोर हो गए। इस दौरान कर्मकांड के विद्वान पं. देवी प्रसाद मिश्र की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान का प्रारंभ कराया गया।
दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 2003 में किया गया था, जो क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। नवरात्रि पर्व के दौरान मां के दर्शन के लिए गांव के अलावा अन्य गांव के हजारों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। बताते चले कि मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा का प्रति वर्ष चार मार्च को स्थापना दिवस पर भव्य श्रृंगार किया जाता है। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी होता है। अगले दिन हवन पूजन के पश्चात के भंडारे का आयोजन किया जाता है, जैसा कि इस बार भी किया गया है। माता रानी के दरबार में लोग मां का दर्शन-पूजन कर कृपा प्राप्ति के लिए मनौती मांग रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3e92Hgf
Tags
recent